
दतिया, दतिया जिले की तहसील सेवड़ा में लगभग डेढ़ दशकों तक संगठन के लिये समर्पित रहे,कृषि विभाग में, कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत रहकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, लगन और मेहनत के साथ पालन करके, हमेशा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षरत रहकर ,बह संगठन के प्रति तन,मन, धन से सहयोग करते रहे, श्री परिहार जी ,संगठन को जिला में मजबूत करने में हमेशा सकारात्मक सहयोग करते रहे,उनका मार्गदर्शन हमेशा उर्जाबन रहा है, और तहसील स्तर पर संगठन को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ,श्री परिहार को सेवानिवृत्ति पश्चात उनका सम्मान जिला शाखा दतिया के जिला सचिव वेदप्रकाश यादव द्वारा उनके निवास पर जाकर शॉल,ओर श्रीफल से सम्मान किया,जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष सेवड़ा किशन सिंह यादव, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के लिपिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार शोभनें, हेमंत भोज, सत्यनारायण निरंजन,श्री श्रीराम गुप्ता,आदि उपस्थित रहे,