
ललितपुर। पिछले कोरोना के चलते सरकार ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कई छोटे स्टेशनों पर बन्द कर दिया था इसके साथ ही जनरल टिकट वितरण का कार्यक्रम भी रद्द करते हुए रिजर्वेशन कोच में यात्रा का प्रावधान किया था जो आज भी सतत जारी है। लेकिन अब कोरोना की स्थिति इतनी गंभीर नहीं है जितनी पहले थी । क्योंकि मोदी सरकार और योगी सरकार की पहल पर वृहद टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया है, जिस कारण कोरोना की त्रिशादी में मौतों की संख्या पर रोक लगाई जा सकी है। अब हालात सामान्य जैसे दिखने लगे हैं, हालांकि कोरोना मरीजों की संख्या अब भी जारी है लेकिन बहुत ही कम मात्रा में सामान्य से मरीज निकल रहे है। लेकिन सरकार का प्रोटोकॉल पहले की ही भांति अब भी चल रहा है । जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रामेश्वर प्रसाद मिश्रा ने अपने समर्थकों और अन्य ग्रामीणों के साथ डीआरएम को ज्ञापन सौंपा और स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और जनरल टिकट वितरण को लेकर डीआरएम को एक ज्ञापन सौंप और मामले में कार्यवाही की भी मांग उठाई।
मिली जानकारी के अनुसार झांसी भोपाल रेल लाइन पर स्थित विकास खण्ड विरधा थाना जाखलौन के अंतर्गत यूपी एमपी की सीमा से सटे ग्राम धौर्रा जाखलौन रेलवे स्टेशनों पर पिछले कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव निरस्त कर दिया गया था। इसके साथ ही जनरल स्टोर का वितरण भी बंद कर दिया गया था, जिससे इलाके के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बताया गया है कि इलाके में मजदूरों की संख्या ज्यादा है जो आने जाने वाली ट्रेनों से समीपवर्ती मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में रोजगार के लिए जाते हैं , लेकिन ट्रेनों का ठहराव ना होने और जनरल टिकटों का वितरण न होने की वजह से मजदूरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मांग को लेकर धौर्रा के वरिष्ठ भाजपाई पूर्व प्रधान रामेश्वर प्रसाद अपने समर्थकों और अन्य ग्रामीणों के साथ धौर्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पर पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार डीआरएम झांसी मंडल झांसी दौरे पर आए हुए थे, वहां पर उन्होंने डीआरएम झांसी मंडल झांसी से मुलाकात की और उक्त सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के साथ-साथ जनरल टिकट वितरण करने की मांग उठाई। उन्होंने मांग उठाई कि डॉक्टर अंबेडकर प्रयागराज का धौर्रा में हाल्ट किए जाने एवं आम जनता की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज बीना की ओर तथा ललितपुर की ओर दो नग तथा दोनों ओर से आम नागरिकों को आने-जाने की सुविधा दी जाए तथा स्टेशन पर आरक्षण बिंडो बिजली पीने के पानी की सुविधा दी जाए। इस मौके पर उनके साथ उनके समर्थक और तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। मांगपत्र लेते समय डीआरएम झांसी मंडल झांसी में ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए आगे काम करने का आश्वासन दिया और साथ ही उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने का वादा भी किया।