
** उद्यमियों को नहीं होने दी जाएगी कोई समस्या, उद्योग स्थापित के लिए मिलेगा सृजनात्मक वातावरण
** जनपद में उद्योग क्षेत्र विकास को दिया जाएगा बढ़ावा,
** जनपद के 05 उद्यमियों को किया पुरस्कृत, 04 उद्यमियों ने मुख्यालय पर पाया पुरस्कार, 01उद्यमी को किया जिलाधिकारी ने सम्मानित
झाँसी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश के अवसर पर औद्योगिक परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 03 का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में किया।
जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन गौतम,मेयर श्री रामतीर्थ सिंघल, विधायक गरौठा श्री जवाहर लाल राजपूत, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्या, जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने जनपद के उद्यमियों के साथ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।

जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग से कहा कि निवेशकों को किसी भी उद्योग से संबंधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए जो समस्या हो उसका तत्काल निराकरण किया जाए,शासन की मंशा के अनुरूप निवेशकों व अन्य उद्योगपतियों को लाभ प्रदान किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा सरकार की एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत झांसी के स्थान को और बढ़ाया जाएगा,उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि उद्यमियों के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाई जाए जिससे कि ब्रह्द स्तर पर कार्यक्रम किए जाएं।
उन्होंने उद्योगपतियों से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने हेतु आव्हान किया और कहा की यहां पर उद्योग कि अधिक संभावनाएं हैं। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि उद्योग सृजन में कहीं कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी समस्त एनओसी ससमय आपको उपलब्ध करा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज का दिन बुंदेलखंड क्षेत्र सहित जनपद झांसी के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला है उन्होंने बताया कि आज मुख्यालय पर माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से मै० भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड झांसी, जो रक्षा उपकरणों सहित आकाश ब्रह्मोस मिसाइल का डिफेंस कॉरिडोर में उत्पादन करेंगे उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इसके साथ ही मै० डेल्टा कम्बैट सिस्टम जो डिफेंस कॉरिडोर में बुलेट प्रूफ जैकेट, स्मॉल आर्म्स का निर्माण करेंगे उन्हें भी सम्मानित किया जा रहा है। जनपद झांसी के ही मै० फोर्थ पार्टनर सोलर पावर प्राइवेट लिमिटेड झांसी जो कि वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करेंगे और मैसेज यश एग्रो फूड झांसी जो फूड प्रोसेसिंग यूनिट बिजौली में कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आज जनपद में मै० चंदा ऑयल इंटरप्राइजेज औद्योगिक क्षेत्र बिजली के श्री इकरार अहमद को निवेश करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर अन्य उद्यमियों को भी निवेश करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने विभिन्न उद्यमियों से उनके उद्योग संचालन में आ रही समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि कभी भी उद्योग संचालन में समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराएं समस्या का निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, उधमी श्री राजीव मेहता, श्री पवन सरावगी, श्री वीरेश्वर शुक्ला, श्री संतोष साहू सहित उद्योग क्षेत्र से संबंधित उद्यमी व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बुन्देलखण्ड बुलेटिन
ब्यूरो चीफ झाँसी-विनय नगायच
8299303395