
झाँसी। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर श्री भानू भास्कर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री जोगेंद्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना सीपरी बाजार पर पंजीकृत मु०अ०सं० 27/22 धारा 302 भादवि के अभियोग के सफल अनावरण हेतु एस.आई.टी टीम का गठन किया गया है जिसमें 03 पुलिस राजपत्रित अधिकारी (क्षेत्राधिकारी अपराध डॉ प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकार नगर श्री राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात सुश्री प्रज्ञा पाठक), 03 थाना प्रभारी (प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार श्री देवेश शुक्ला, थाना प्रभारी रक्सा श्री जितेंद्र सिंह तक्खर, थाना प्रभारी पूंछ श्री सुरेन्द्र सिंह), 03 अतिरिक्त निरीक्षक( निरीक्षक श्री चन्द्रशेखर दुबे, निरीक्षक श्री जे. पी. पाल, निरीक्षक श्री संजय गुप्ता), 01 उपनिरीक्षक ( श्री विजय पाण्डेय), 01 मुख्य आरक्षी दुर्गेश चौहान को सम्मिलित किया गया गया है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 02-06-2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं साक्ष्य संकलन हेतु गठित एस.आई.टी. टीम एवं लखनऊ से आई फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम द्वारा घटना स्थल पहुंचकर सीन रिक्रिएशन कर महत्वपूर्ण तथ्यों एवं साक्ष्यों का संकलन किया गया है ।
बुन्देलखण्ड बुलेटिन
ब्यूरो चीफ झाँसी-विनय नगायच
8299303395