
गुरसरांय (झांसी)। जनता और सरकार के बीच बेहतरीन तरीके से जनता की हर समस्याओं को निस्तारण के लिए अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष/राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन हरगोविंद कुशवाहा एडवोकेट द्वारा समस्याओं को गंभीरता से लेकर उन्हें शासन स्तर पर पहुंचा कर शीघ्र निस्तारण करने के प्रयासों को लग रहा है अब पंख लग गए हैं और जनता को शीघ्र न्याय के साथ जनकल्याणकारी विकास योजना का लाभ मिलेगा। बता दें मजदूर सेवा संस्थान के बैनर तले 27 मई 22 को मजदूरों छोटे-मोटे मझौले कारोबारियों से लेकर आम जनता की समस्याओं को निस्तारण के लिए गुरसरांय में चौपाल लगाई गई थी जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन और अध्यक्षता नगर पालिका परिषद गुरसरांय के अध्यक्ष पंडित देवेश पालीवाल ने की थी मजदूर संस्थान की ओर से मुख्य संयोजक की भूमिका सचिव शौकीन खान और संस्थान के प्रवक्ता कौशल किशोर पत्रकार की रही थी कस्बे के राहुल सोनी हत्याकांड के खुलासा ना होने पर उसके पिता ने राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा को लिखित फरियाद दी थी जिसमें काफी लंबा समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा ना होने से पीड़ित परिवार बुरी तरह परेशान हैं इस संबंध में राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है वही दूसरी ओर छात्राओं के छात्रवृत्ति ना मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दिए प्रार्थना पत्र पर राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा द्वारा इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी झांसी को निर्देशित कर शीघ्र छात्रवृत्ति भुगतान कराने की बात कही गई है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में महिला फार्मेसिस्ट द्रोपती द्वारा की गई आत्महत्या को मजबूर करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग द्रोपती के पिता विजय शंकर पुत्र जशोदा नंदन निवासी ग्राम बाबई थाना चुर्खी जिला जालौन द्वारा राज्यमंत्री को दिए प्रार्थना पत्र को राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने गंभीरता से लेकर इस संबंध में झांसी मंडल के पुलिस उप महानिदेशक झांसी को पत्र लिखकर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है वहीं मजदूर संस्थान की ओर से और मजदूर छोटे कारोबारियों अस्थाई आम रास्ते से काफी दूर दुकान लगाने वालों रेहड़ी पटरी वालों को अनावश्यक परेशान ना करने और उन्हें आर्थिक रूप से ऋण दिला कर जीविका उपार्जन के साधन उपलब्ध कराने के बारे में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गुरसरांय को पत्र लिखा गया है बता दें नगर पालिका परिषद गुरसरांय के लोकप्रिय चेयरमैन पंडित देवेश पालीवाल ने 27 मई को अध्यक्षता करते हुए मजदूरों और कस्बे के आम लोगों की हर समस्या को बहुत तेजी से निस्तारण कराने की बात कही थी और नगर पालिका के चेयरमैन देवेश पालीवाल पूरी तरह एक्शन में आ गए हैं कि गरीब मजदूर और आम लोगों को शासन की हर विकास जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिले ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा और चेयरमैन देवेश पालीवाल के इस प्रयास से आम जनता के बीच सरकार और जनता के बीच इस कदम को सेतु के रूप में देखा जा रहा है इससे प्रदेश के मुख्यमंत्री कि शासन के मन्शांनुरूप धरातल पर काम हो सकेंगे।

आत्महत्या और हत्या को लिया गंभीरता से क्या होगा खुलासा…..?
राहुल सोनी हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने सीधे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर जल्द कार्यवाही की मांग की है तो वही द्रोपती फार्मेसिस्ट आत्महत्या प्रकरण मैं डीआईजी पुलिस झांसी मंडल को पत्र लिखकर दोषियों को गिरफ्तारी की मांग की गई है इससे लगता है ना केवल कस्बा गुरसरांय बल्कि झांसी जिले के हाई प्रोफाइल दोनों प्रकरणों में जल्द खुलासा होगा और कस्बे से लेकर पूरे क्षेत्र की जनता की निगाहें इन दोनों घटनाओं पर खुलासे को लेकर है।
