
दतिया -दतिया में पंचायत चुनाव में आने वाले निर्वाचन में अपनी दावेदारी प्रेषित करने ,आने वाले उदगावँ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनवास से ओबीसी महिला सीट आरक्षित कि गई है जिसकी दावेदारी एवं ,सबके सहयोग से श्री मीरा जगभानसिंह यादव ने किया नामाकंन दर्ज कराया !बता दे कि श्री मीरा यादव महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को शिक्षित तथा रोजगार प्रदान करती है ग्रामीणों ने भी नामांकन दर्ज करने में रहा सहयोग! बता दे कि नामांकन दर्ज कराने की अंतिम तिथि 06/06/2022 है जिसमे पंचायत निर्वाचन का रिजल्ट14 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा