
गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय में हमेशा चर्चा में बने रहने वाले झांसी कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय ने पहले दीपावली पर गुरसरांय में आतिशबाजी बाजार में लगी आग मैं अपनी जान पर खेलकर मोटरसाइकिल और जनहानि को बचाया था वही आज झांसी में फिर कर दिखाया कोतवाली थाना क्षेत्र के नरिया बाजार में स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई जिसमें कोतवाली इंचार्ज तुलसीराम पाण्डेय ने मोर्चा संभालते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गए आग की लपटें और धुआ इतना काफी था कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय की अचानक तबीयत बिगड़ गई उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया डॉक्टरों का कहना है कि सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही है जिसके कारण उन्हें ऑक्सीजन लगा दिया गया है फिलहाल में कोतवाली प्रभारी का उपचार चल रहा है।घटना के दौरान स्वयं एसएसपी झांसी शिवहरी मीणा ने भी आग की परवाह किए बगैर मकान में घुसकर यह देखा कि कहीं कोई और तो नहीं रह गया। शायद इसीलिए कहा जाता हैं – खाकी पर जिम्मेदारी का सवाल होता है,इन्हें अपनों से ज्यादा जनता का ख्याल होता है।
रिपोर्ट कौशल किशोर गुरसरांय
ब्यूरो चीफ झाँसी-विनय नगायच