
झांसी। अशोर्ट कंपनी के नाम से बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम से कंपनी में ट्रेनिंग करा कर ऐठे जा रहे रुपए जिसकी शिकायत नौकरी के लिए पहुंचे युवकों व युवतियों ने थाने में की। बताया जा रहा की अशोर्ट कंपनी जिसमें युवकों युवतियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर एवं अन्य किसी दूसरे काम के नाम पर हजारों रुपए ऐठकर उनको फसाया जा रहा और जब वह उस कंपनी में फंस जाते हैं तो उनसे सैलरी छोड़कर कमीशन की बात की जाती है और अपने नीचे और अन्य लोगों को जोड़ने की सलाह दी जाती है जिसमें वहां के युवक व युवतियों ने आज थाना सिपरी बाजार में शिकायत दर्ज करा कर उस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश की है। लोगो का कहना है कि हम लोगो तो फस चुके और अन्य लोग इसमें न फसे ओर न जाने कितने लोग इस मे फस चुके है। ओर हमारा पैसा बापिस कर दिया जाए।जिसके अनुसार थाना सिपरी बाजार द्वारा कंपनी के लोगों से पूछताछ की जा रही है ।

बुंदेलखंड बुलेटिन
ब्यूरो चीफ झांसी विनय नगायच
8299303395