
झाँसी। झाँसी कार्यालय भाजपा समर्थक मंच के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष रजनीश सिंह तोमर, ने झाँसी पहुँच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से की मुलाकात और गुजरात प्रदेश चुनाव को लेकर अहम चर्चा की। और इस बैठक में झाँसी से भाजपा समर्थक मंच के विनय नगायच, साकिर खान,राशिद, बाबू, जीतेन्द्र,यूनुस खान,राशिद, ट्रेवर जॉन, नितिन कुमार बैठक में बीजेपी गुजरात प्रदेश को लेकर मौजूद रहकर चर्चा की।
भाजपा समर्तक मंच
मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं
बुन्देलखण्ड बुलेटिन ब्यूरो चीफ झाँसी
विनय नगायच
8299303395