
गुरसरांय (झांसी)। उप निरीक्षकों का गुरसरांय थाने से जिला मुख्यालय झांसी स्थानांतरण हो जाने पर आज थाना परिसर गुरसरांय में उप निरीक्षकों को भावभीनी भव्यता के साथ गुरसरांय पुलिस स्टाफ ने थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विदाई दी। झांसी पुलिस मुख्यालय के आदेश परिपालन में सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार थाना गुरसरांय को भोजला मंडी चौकी झांसी का प्रभारी बनाया गया है जबकि सब इंस्पेक्टर रवि कुमार को गुरसरांय थाना से साइबर सेल झांसी में तैनाती दी गई है उक्त दोनों सब इंस्पेक्टरों का गुरसरांय में बेहतरीन कार्यकाल रहा है 30 मई सोमवार को विदाई समारोह में अपने उद्बोधन में थाना प्रभारी गुरसरांय अरुण कुमार तिवारी ने कहां की आप लोग अपनी कर्तव्य निष्ठा और जनता के साथ बेहतरीन व्यवहार से बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे ऐसी मेरी कामना है मैं यह भी कह रहा हूं आप लोगों का जनता के साथ बेहतरीन व्यवहार होना चाहिए तो निश्चित ही आप लोग सफलता के साथ मंजिल हासिल करेंगे। विदाई समारोह में गुरसरांय पुलिस की ओर से सब इंस्पेक्टर कुलभूषण सिंह, अंकित चौधरी, मो हारून, आरके सिंह और कांस्टेबल हरीश गौतम, रणजीत कुमार, प्रदीप कुमार, दीन दयाल सिंह, संजीव कुमार, आरके जादौन, सचिन दुबे, पवन, मंजीत सिंह, आदित्य सिंह, विजय सिंह महिला कांस्टेबल प्रियंका, दीपका, गुड़िया पटेल, कुन्ती सिंह, पूजा राठौर, अनिया राजपूत ने दोनों उप निरीक्षकों को सम्मानित किया विदाई समारोह का संचालन कुंवर रामकुमार सिंह ने किया वही मीडिया से कौशल किशोर, आशुतोष गोस्वामी, अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।