
गुरसरांय (झांसी)।जे .एन .महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रंगोली बनाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सांकेतिक दिशानिर्देशों को रंगों के माध्यम से धरती पर उकेरा। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने वाली बीए द्वितीय की छात्रा शिवानी कुशवाहा को पुरस्कृत किया। रंगोली प्रतियोगिता में आयुषी गुप्ता,भूमिका अग्रवाल,पलक रायकवार, मोहिनी कुशवाहा ने भी उत्कृष्ठ रंगोली बनाकर यातायात नियमों की जानकारी प्रस्तुत की।कार्यक्रम में प्रवक्ता अनूप अवस्थी,सुभाष साहू,अब्दुल कलाम,नरेश कुशवाहा सहित समस्त सक्रिय स्वयंसेवक उपस्थित रहे।