
जालौन। बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। शनिवार को बिजली विभाग की 2 टीमों ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया तथा 12 लोगों को चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ लिया। शनिवार को एस डी ओ कौशलेंद्र सिंह के नेतृत्व में बिजली विभाग की 2 टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। 1 टीम ने नगर के मोहल्ला चुर्खीबाल में तो दूसरी टीम ने ग्राम खर्रा व हरकौती में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने नगर के मोहल्ला चुर्खीबाल में मूंगालाल, राम गोविन्द, बलराम, मधु व अन्जय को चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ लिया। दूसरी टीम ने ग्राम खर्रा में गौरव व राजेन्द्र कुमार तथा हरकौती में सतीचरण, लाल सिंह, लालजीत, इन्द्रजीत व मुन्ना को पकड़ लिया। इस मौके जे ई पैश्वनीराम, टी जी 2 नरेंद्र सोलंकी, जितेन्द्र कुमार, उपेन्द्र कुमार, बबलू याज्ञिक, कमलेश, लीलाधर आदि कर्मचारी सम्मलित थे। एस डी ओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया 12 लोग अवैध रूप से बिजली जला रहे थे। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है।