
गुरसरांय (झांसी)। 28 मई शनिवार को गुरसरांय थाना परिसर में भव्य थाना दिवस का आयोजन संपन्न हुआ इस दौरान डिप्टी कलेक्टर गरौठा जितेंद्र सिंह वीरवाल डिप्टी एसपी गरौठा आभा सिंह थाना प्रभारी गुरसरांय अरुण कुमार तिवारी और तहसील क्षेत्र का राजस्व विभाग का अम्ला मौजूद रहा जिसमें प्रमुख रूप से राजस्व निरीक्षक किशन कुमार गुप्ता लेखपाल गुरसरांय सदर रोहित बीर आदि स्टाफ मौजूद रहा इस दौरान राजस्व विभाग से संबंधित चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया यह पहला मौका है की कुल आई शिकायतों में 50 फीसदी शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया कुल 8 शिकायतें मुख्य रूप से कृषि भूमि विवाद से संबंधित थी जिनको मौके पर जाकर राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने निस्तारण किया इस दौरान डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी पूरे समय थाने में बैठकर एक एक शिकायत को गंभीरता से लेकर शिकायतों के निस्तारण में जुटे देखे गए और बड़ी संख्या में चिल चिलाती धूप में शिकायतकर्ता और प्रशासन फील्ड में काम करते देखे गए।