
अवैध खनन सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता लेते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश
झांसीः मण्डलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय ने कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा में निर्देश दिये कि बुन्देलखण्ड विकास निधि के निर्माण कार्यो में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार पाये जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराकर संबंधित को जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर, जालौन में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त संतुष्ट नहीं हुए और इसके लिये संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत मण्डल के प्रत्येक जनपद में अगले सप्ताह तक एक मॉडल रोड चिन्हित कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करने के निर्देष दिये, उन्होने शासन की मंसा के अनुरूप नगरीय निकायों के सुधार पर जोर देते हुये चैराहों का सौंदर्यीकरण तथा वेंण्डिंग जोन के सम्बध में अनुपालन तथा मुख्य सचिव द्वारा निधारित बिंदुओ पर आख्या प्रेषित करने निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने तीनों जनपदों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल परियोजनाओं का कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण तथा पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स्थलीय निरिक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों का सर्वोच्च प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होनें बुन्देलखण्ड में ओद्योगिक गतिविधियो को बढावा देने के लिये मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ सम्वाद स्थापित करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने मण्डल के तीनों जनपदों में जन आरोग्य मेलों का आयोजन सफलता के रूप में कराने के साथ ही जिला स्तर पर तथा मण्डल स्तर पर एक एक टीम को पुरूस्कार प्रदान करने के निर्देश दिये। आयुष्मान गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को इलाज हेतु मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गोल्डन कार्ड की शत-प्रतिशत उपलब्धता हेतु ग्राम स्तर पर विशेष अभियान चलाने हेतु अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि मंडल के तीनों जनपदों में इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत मिलना चाहिए। इसके साथ ही गोल्डन कार्डधारकों को सम्बन्धित अस्पतालों का विवरण और प्राप्त होने वाली सुविधाओं में 05 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की जानकारी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपदों में चिकित्सा इकाईयों की गुणवक्ता में सुधार हेतु एन.क्यू.एस (भारत सरकार मानक के अनुसार) पूर्ण कराने के लिये प्रशासनिक नोडल अधिकारी पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने मण्डल के 50 चिकित्सालयों मे निर्धारित के अनुसार कार्य कराने के निर्देश दिये। इस सम्बध में जिलाधिकारी झांसी ने जनपद के 24 चिकित्सालयों गोद लेकर मानक पूर्ण कराने का कार्य प्रारम्भ किये जाने पर मण्डलायुक्त ने प्रशंसा करते हुये अन्य जिलाधिकारियों को भी इसी तर्ज पर कार्य कराने का सुझाव दिया।
मण्डलायुक्त ने कहा के सभी विभाग 100 दिन की कार्य योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए अनुपालन में तेजी लाये। उन्होने शासन की मंशानुरुप भ्रष्टाचार मुक्त, जीरो टोलरेंस नीति पर कार्य करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को तैनाती स्थल पर ही निवास सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में प्रमाणप्रत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, सिल्ट सफाई, पुलिया निर्माण सम्बन्धी कार्यो की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने मण्डल में संचालित गौशालाओं में भूसा, चारा, पानी की समुचित व्यवस्था प्रतिदिन देखने हेतु नोडल अधिकारी स्थिति निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान कराये। उन्होने पारदर्शिता, स्वच्छता, ईमानदारी पर विशेष बल देते हुये कार्य कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने संयुक्त कृषि निदेशक को निर्देश दिये के बुन्देखण्ड र्में ओगेनिक खेती की कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें। इस सम्बध में संयुक्त कृषि निदेशक ने बताया कि मण्डल के तीनो जनपदो में 4500 किसान ओगेनिक खेती कर रहे हैं, उन्होने इच्छुक किसानों को गौशाला की गोबर खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने पप्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर बडी गौशाला स्थापित करने के सम्बध में निर्देष दिये। उन्होने गोबरधन योजना के अंतर्गत जनपदों में गोबरगैस इकाई स्थापित कराने के सम्बन्ध में कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने, अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाने, निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण कराने, हैण्डपम्प रिबोर, राशनवितरण, पेयजल व्यवस्था, कन्यासुमंगला योजना, रानीलक्ष्मीबाई सम्मान कोष सहित कर करेत्तर, मुख्यदेय वसूली की समीक्षा कर तेजी लाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने सडक सुरक्षा अभियान के अन्र्तगत आरटीओ कार्यलयों को शतप्रतिशत दलालों से मुक्त रखने के लिये होडिग लगवाने के निर्देश दिये। उन्होने खनन व भू माफियाओं पर सख्त कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने अवैध खनन सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता लेते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्यो में गुणवत्ता, समयबद्वता पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है, जो कार्य धीमी गति से चल रहे है उन कार्यो में गति प्रदान करने समयानुसार कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने झांसी, ललितपुर, जालौन में निर्माणाधीन सड़क एवं पुल निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्धारित समय के अन्तर्गत कार्य पूर्ण कराने के लिये सम्बन्धित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरुप प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण नहीं है तो रणनीति बनाते हुए लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें उन्होंने विभागों को प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाए जाने के भी निर्देश दिए।
मण्डल में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुये असामाजिक तत्वों के विरुद्व कड़ी कार्यवाही सुनिनिश्चत कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये। उन्होने छोटी से छोटी घटनाओं को भी गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये।
कमिश्नरी में बैठक के दौरान डीआईजी श्री जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी झाँसी श्री रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर श्री आलोक सिंह, जिलाधिकारी जालौन श्रीमती प्रियंका निरंजन, सीडीओ झांसी श्री शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय अपर आयुक्त प्रशासन जेडीए उपाध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार दीक्षित, मुख्य वन संरक्षक पीपी सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीमती मिथिलेश सचान, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री एसएन त्रिपाठी, संयुक्त कृषि निदेशक श्री एसएस चैहान सहित तीनों जनपदों के एसएसपी, सीडीओ, एडीएम, आरटीओ, मण्डी सचिव, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जल निगम सहित विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बुन्देलखण्ड बुलेटिन
ब्यूरो चीफ झाँसी-विनय नगायच
8299303395