
झांसी के कस्बा समथर में शासन की मंशा अनुरूप मस्जिद मंदिर से लाउडस्पीकर उतारकर अपनी स्वेच्छा से शिक्षण संस्थानों में दान कर सकते हैं तो सरपरस्त कयूम खान ने राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर पूर्णिमा गुप्ता को दान स्वरूप दीया गया वही कयूम खान ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय में लाउडस्पीकर छात्रों के उपयोग में आएगा इस दौरान महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ अजीत सिंह जाकिर खान सदर इदरीश मंसूरी खजांची तथा थाना अध्यक्ष महाराज सिंह मौजूद रहे