
विगत माह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के B.Sc. द्वतीय बर्ष का पेपर लीक कर नक़ल करने आदि के पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करने तथा संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने पर SSP झाँसी सहित पूरी पुलिस टीम सम्मानित
झाँसी –आज दिनांक 25-05-2022 को मंडलायुक्त सभागार कक्ष में माननीय कुलपति बुन्देलखंड विश्वविद्यालय श्री मुकेश पाण्डेय, श्रीमान मंडलायुक्त झाँसी श्री अजय शंकर पाण्डेय एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री जोगेंद्र कुमार महोदय द्वारा विगत माह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के B.Sc. द्वतीय बर्ष का पेपर लीक कर नक़ल करने आदि के सम्बन्ध में थाना नवाबाद पर पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करने पुलिस टीम के अथक परिश्रम व मेहनत से सफल अनावरण करने पर उनके उत्साहबर्धन हेतु 01 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 06-04-2022 को थाना नवाबाद पर वादी प्रो० श्री सुनील प्रजापति द्वारा थाना बुदेलखंड विश्वविद्यालय के B.Sc. द्वतीय बर्ष के भौतिक विज्ञान द्वतीय प्रश्न पत्र के पेपर लीक होने तथा नकल करते समय अजय भास्कर के पकडे जाने पर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में कई टीमों का गठन कर लगाया गया तथा टीमों का लगातार मार्गदर्शन व दिशा निर्देश दिए गये । इसके उपरांत दिनांक 08-04-2022 को घटना का सफल अनावरण करते हुए संलिप्त लगभग 32 अभियुक्तों (महिला एवं पुरुष) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।
सम्मानित पुलिस टीम-
1- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना ।
2- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह ।
3- पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी ।
4- क्षेत्राधिकारी नगर जनपद झाँसी श्री राजेश कुमार राय ।
5- क्षेत्राधिकारी सदर जनपद झाँसी श्री अनुज कुमार सिंह ।
6- प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद श्री सुधाकर मिश्रा ।
7- प्रभारी एस.ओ.जी. मय टीम श्री जयप्रकाश पाल मय टीम एवं प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।
8- श्री संजय शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर झाँसी
9- श्री तुलसीराम पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली झाँसी
एवं उक्त घटना के अनावरण में सम्मलित पूरी टीम को 01 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया
बुन्देलखण्ड बुलेटिन
ब्यूरो चीफ झाँसी-विनय नगायच
8299303395