
दतिया। इन्दगढ़ थाना क्षेत्र कस्बा बाज़ार में स्थित शीतला गंज मार्केट में एक किराने की दुकान से सामान खरीद रहे वृद्ध का थैला अज्ञात युवती चोरी कर ले गई। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक गांव लहरा निवासी 64 वर्षीय अशोक मेहरा बुधवार को इंदरगढ़ के शीतला गंज मार्केट में खरीददारी करने के लिए आए हुए थे।यहां वह छोटू किराना दुकान से घर के लिए राशन खरीद रहे थे। साथ में लिए थैले को उन्होंने पास में रख दिया। जिसे अज्ञात युवती चुरा ले गई। बुजुर्ग अशोक के मुताबिक थैले में 40 हज़ार रुपए रखे हुए थे। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि, एक युवती बुजुर्ग का पीछा कर रही थी। जब बुजुर्ग किराने की दुकान पर आकर घर का राशन ले रहा था। तभी पीछे खड़ी युवती ने कुछ ही सेकंडओं मे बैग को उठाकर अपने साथ ले गई। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवती की तलाश कर रही है।