
कोच। कल रात्रि ओ rcरछा धाम में आयोजित श्री राम महोउत्सव कार्यक्रम में पधारे परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह से भाजपा नगर अध्यक्ष कोच सुनील लोहिया ने ओरछा में भेंट कर एक पत्र सौंपकर उरई से ग्वालियर वाया कोच नदीगांव रावतपुरा सरकार धाम मो वेहट के रास्ते, उरई से ग्वालियर बाया कोच कैलिया दवोह आलमपुर के रास्ते एवं मां पीतांबरा के दर्शनार्थियों के लिए उरई से दतिया बाया कोच समथर भांडेर के रास्ते उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें चलाये जाने की मांग की परिवहन राज्यमंत्री को सौंपें गए पत्र में भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा है कि विकास में पिछड़े बुंदेलखंड के जनपद जालौन के मुख्यालय उरई कोच क्षेत्र के लाखों नागरिकों सैकड़ों दैनिक यात्रियों को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले उक्त मार्गों पर परिवहन निगम की यात्री बसें संचालित ना होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है श्री लोहिया ने कहा कि लखनऊ कानपुर की ओर से उरई होकर ग्वालियर जाने वाले यात्रियों को अभी झांसी होकर 200 किलोमीटर से अधिक दूरी का लंबा सफर तय करना पड़ रहा है उरई कोच के रास्ते ग्वालियर के लिए परिवहन निगम की रोडवेज बसें संचालित हो जाने से यात्रियों को जहां कम समय कम दूरी में यात्रा का लाभ प्राप्त होगा वही परिवहन निगम के राजस्व में भारी वृद्धि होगी उन्होंने यात्री हित में उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले उक्त मार्गों पर परिवहन निगम की रोडवेजबसें शीघ्र संचालित किए जाने की पुरजोर मांग की। श्रीराम महोत्सव कार्यक्रम आयोजक राजा बुंदेला एवं परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष कोच सुनील लोहिया को अंग वस्त्र और सम्मान प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया।