
झाँसी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत थानों में तैनात हल्का प्रभारी एवं बीट महिला एवं पुरुष आरक्षीगण द्वारा यूपी कॉप एप्प का व्यापक प्रचार – प्रसार हेतु जनपद वासियों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र के स्कूल/कालेज एवं गाँव में चौपाल लगाकर यूपी कॉप एप्प के पेम्प्लेट लगाये गये तथा लोगों यूपी कॉप एप्प (UPCOP) के बारे में जानकारी प्रदान की गयी तथा उनके मोबाइल में प्ले स्टोर के माध्यम से यूपी कॉप एप्प डाउनलोड कर मोबाइल में रखकर उपयोग करने के बारे में जानकारी भी दी गई ।

समस्त जनपद वासियों से अनुरोध की वह सभी अपने अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर के माध्यम से यूपी कॉप एप्प (UPCOP) डाउनलोड अवश्य करें एवं उसमें दी गयी सिटीजन सेवाओं का आवश्यकता पड़ने पर लाभ प्राप्त कर सके ।
बुन्देलखण्ड बुलेटिन
ब्यूरो चीफ झाँसी-विनय नगायच
8299303395