
शिवपुरी। रोड़ पर अव्यवस्थित होकर यातायात में बाधक बनने वाले दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा सोमवार को अभियान चलाया गया। जिसके तहत शहर के कई स्थान जहां बेतरतीब वाहन खड़े हुए उन वाहनों का मौके पर ही चालान काटा गया साथ ही जो वाहन मालिक वहां नहीं मिले उनके वाहनों को क्रेन और यातायात वाहन की सहायता से ट्रेफिक थाने भिजवाया गया।
यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा लगातार यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और काफी हद तक शहर की यातायात व्यवस्था में सुधर भी है। यातायात प्रभारी द्धारा लगातार लोगों को यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जानकारी व समझाईश दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग समझने को तैयार नहीं है और वाहन को चाहे जहां पार्क कर देते हैं जिससे ट्रेफिक जाम होता है। ऐसे ही वाहन चालकों पर यातायात प्रभारी यादव द्धारा चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान कई वाहनों को यातायात थाने भी पहुंचवाया गय। यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि आज हमने सड़क पर बैंक के सामने नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालानी की है। हमारे द्धारा लगातार वाहन चालकों को समझाईश दी जाती है लेकिन कुछ दिनों तक तो ठीक चलता है लेकिन उसके बाद फिर पहले जैसा हाल हो जाता है। इसी क्रम में आज चालानी कार्रवाई की गई है और यह लगातार जारी रहेगी।
अधिकांश बैंकों पर नहीं है पार्किंग व्यवस्था
एक ओर जहां शहर में अधिकांश बैंकों पर अपनी पार्किंग नहीं है वहां आने वाले उपभोक्ता बैंक परिसर के बाहर अपने वाहनों को इधर-उधर खड़ा कर देते है। ऐसे में बैंकों पर पार्किंग व्यवस्था ना होने के संबंध में यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा चर्चा की जाएगी और ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि बैंक आने वाले उपभोक्ताओं में बंैक प्रवेश के दौरान परेशानी ना हो और रोड़ पर खड़े वाहनों को लेकर भी यातायात व्यवस्था बहाल करने को लेकर चर्चा व रूपरेखा तय की जाएगी। जहां पार्किंग नहीं है वहां समीपस्थ जगह पर पार्किंग को लेकर स्थान भी चिह्नित किया जाएगा ताकि मुख्य मार्ग अवरूद्ध ना हो और वाहन पार्किग स्थल पर ही खड़े हो सके। बता दें कि अधिकांश बैंक जिसमें गुरूद्वारा स्थित एसबीआई बैंक, गंदे नाले के समीप स्थित आईडीबीडीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, झांसी तिराहा पर बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, न्यू स्थित आईसीआईसी बैंक, महल रोड़ स्थित यूनियन बैंक सहित अन्य प्रमुख बैंक भी है जहां उपभोक्ताओं के लिए वाहन पार्किंग हेतु जगह उपलब्ध नहीं है।