
बरुआसागर(झांसी)जहां गर्मी की तपिश से परेशान लोगों को इंद्रदेव ने राहत देने का प्रयास किया है। वहीं पहली बारिश में ही नगर के नाले नालियों की सफाई व्यवस्था की पोल खुल कर सामने आ गई है।चंद मिनटों की बारिश में नाले नालियां उफनाकर सड़क पर पानी के सैलाब का नजारा नजर आने लगा।पालिका प्रशासन की नाक के नीचे स्थित नाले का पानी का मालवा सड़क पर बहने लगा।सड़क किनारे सब्जी की डलियां पानी में बहती हुई दिखाई दी।सड़क किनारे खड़े वाहनों में पानी भर गया,दर्जनों दो पहिया वाहन में पानी भर गया।पहली बारिश ने पानी निकासी और नाले नालियां की सफाई प्रबंधन की पोल खोल कर रख दी।लाखों खर्च के बाद भी मुख्य मार्ग सहित गलियों में नालों का पानी सड़कों पर जमा हो गया। पानी की निकासी नहीं होने से सड़कों पर तालाब बन गए, जिसमें से ही राहगीरों को होकर गुजरना पड़ा।

में जमा मलबे की उचित सफाई नहीं होने से पहली बारिश ने ही शहर में जल जमाव की स्थिति पैदा कर दी। वहीं बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देते हुए मौसम को सुहाना बना दिया था।बारिश ने चारों तरफ जल जमाव की स्थिति कर दी। नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ गया।नागरिकों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क पर पानी जमा हाेने से पैदल चलने वालों की स्थिति दयनीय हो गई थी। गली-मोहल्लों से भी पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। नपा की सफाई व्यवस्था में लापरवाही का खामियाजा नगरवासियों को उठाना पड़ा।