
*पहले हुई नापजोख…फिर चला बुलडोजर
बरुआसागर(झांसी)सोमवार को पालिका प्रशासन द्वारा बस स्टैंड पर अवैध कब्जा हटाने के लिये बुलडोजर चलाया गया।सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियो के खिलाफ शासन के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत बाबा का बुलडोजर बरुआसागर में भी गरजा जिसमे बस स्टैंड पर एक आरामशीन संचालक द्वारा पालिका की बेशकीमती जमीन पर किये गए कब्जे को हटाया गया।सोमवार को हुई जोरदार बारिश के थमते ही नगर पालिका प्रशासन भारी अमले के साथ नगर के बस स्टैंड जा पहुंचा ओर लेखपाल एवं कानूनगो की मौजूदगी में नापजोख करने के बाद पालिका प्रशासन की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई।हालांकि इस दौरान कब्जाधारी ने पालिका प्रशासन से सामान हटाने की मोहलत मांगी लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा कोई मोहलत न देते हुये बुलडोजर चलवाते हुये पालिका की जमीन पर डले टीन शेड समेत अन्य सामान को हटा दिया।

सोमवार को हुई जोरदार बारिश के थमते ही नगर पालिका प्रशासन भारी अमले के साथ नगर के बस स्टैंड जा पहुंचा ओर लेखपाल एवं कानूनगो की मौजूदगी में नापजोख करने के बाद पालिका प्रशासन की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई।हालांकि इस दौरान कब्जाधारी ने पालिका प्रशासन से सामान हटाने की मोहलत मांगी लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा कोई मोहलत न देते हुये बुलडोजर चलवाते हुये पालिका की जमीन पर डले टीन शेड समेत अन्य सामान को हटा दिया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह, अधिशाषी अधिकारी कल्पना शर्मा, थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत,अवर अभियंता विकास साहू, कानूनगो रमेश श्रीवास, लेखपाल नीरज आर्य, थानाध्यक्ष आर के रावत, समेत पालिका कर्मचारी एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा।