
देर रात चली तेज हवाओ ने बिजली विभाग के मेंटिनेस की भी पोल खोल कर रख दी हैं शहर के बिभिन्न क्षेत्र नवाब साहब रोड़, मानियर, लालमटी, विजयपुरम, कृष्णपुरम, फतेहपुर, सहित कई क्षेत्र में रात भर बत्ती गुल रही। शनिवार-रविवार को चली तेज हवाओ के साथ बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है। सारा दिन बीतने के बाद भी अधिकांश क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था अब भी ढुलमुल है। शहर के अधिकांश गली,मुहल्लों में कट कटकर बिजली आने जाने से शहरवासी परेशान हैं। रविवार को शहर के अधिकांश मुहल्लों में सुबह बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हुई। वही तेज हवाओ के चलते रविवार को शहर के अधिकांश गली मोहोल्लो में रात भर बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं ने बताया कि आंधी तूफान के बाद बिजली बहाल करने में विभाग को पसीने छूटते नजर आये। हर दिन चल रहे मेंटिनेस कार्य के बाद भी बिजली व्यवस्था बदहाल हैं रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जिले में अंधेरा छाया हुआ है। हर रोज घंटों तक चले पावर कट ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रविवार को ज्यादातर इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। ज्यादतर फीडरों के ब्रेक डाउन रहे। बिजली गुल होने के कारण आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है