
.कैप्शन-नगर में सोमवार देर शाम को हुई एकाएक बारिश से पानी नहीं बल्कि ओलों की तेज बारिश प्रारंभ हुई। बड़े-बड़े आकार के इन ओलों को देखकर शहरवासी भी हतप्रभ रह गए साथ ही मुख्य रोड़ पर गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालकों को ओलों की बरसात को देखते हुए छांव वाले स्थान को तलाशते हुए नजर आए।
गर्मी की तपिश से जूझ रहे आमजन को बारिश से मिली राहत, ध्वस्त रही नपा और बिजली विभाग की व्यवस्थाऐं
बारिश से उफान पर आए नाले, गर्मी से जूझ रहे लोगों को मिली राहत
फोटो-23 पी पी 1
शिवपुरी। शहर में हुई चाँद घंटो की बारिश ने आमजन को भले ही गर्मी से निजात दिलाई हो लेकिन इस प्री मानसून की बारिश ने नगर पालिका और बिजली विभाग की पोल खोलकर जरूर रख दी है। यहां एक ओर जहां इस झमाझम बारिश से नाले उफान पर आ गए तो वहीं तेज आंधी तूफान से रात भर शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। हालंाकि इस बारिश से आमजन को गर्मी की तपिश से काफी राहत मिली है।
बताना होगा कि कई दिनों से सूरज की तपिश झेल रहे लोगों के चेहरे पर अब रविवार की रात हुई तेज बारिश से राहत मिली है। शनिवार-रविवार में चली तेज हवा के साथ बदरा झमाझम बरसे। ठंडी हवा के झोंकों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। बच्चों ने घरों की छतों पर निकलकर बारिश में नहाकर आनंद लिया। पिछले कई दिन से तपिश और लू के थपेड़ों ने सबको बेहाल कर रखा था, वही तेज धूप के कारण कामकाजी लोगों का कार्य भी प्रभावित हो रहा था। रविवार को ठंडी हवा के साथ ही झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली तो वही शिवपुरी नगरपालिका की स्वछता अभियान सहित बिजली विभाग के मेंटिनेस की भी पोल खोलकर रख दी। शहर की कई कॉलोनीयों में चौक नालियों का कचरा लोगो के घरों के बाहर दिखाई देने लगा तो वही कमलागंज क्षेत्र में थीम रोड़ पर भी पानी के भारव की स्थिति बनी और वही हाल नवाब साहब रोड़ हरिजन थाने के पास चंद दिन पूर्व बनायीं गयी नाली की गुणवत्ता और डिजायनिक की पोल खोल कर राख दी। दूसरी ओर विजयपुरम कॉलोनी में भी यही नजारा देखने को मिला जब नालियों का कचरा घरो के मुहाने पर फैलता नजर आया। मौसम में बदलाव होते ही शिवपुरी नगर में जल प्लावन की स्थिति उत्पन्न हो गई। जल निकासी व्यवस्था के नाम पर नगर पालिका ने करोडों रुपये खर्च कर दिए लेकिन समस्या अपनी जगह कायम है। शनिवार-रविवार रात्रि को हुई चंद घंटो की बारिश मेें ही आधे से जायदा शहर जलमग्न हो गया। गलियों तथा सड़कों पर पानी हिलोरे मरने लगा जिसके कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।