
उरई/जालौन। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन पर पुलिस लाइन प्रांगण में “परिवार परामर्श केन्द्र” कार्यक्रम समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 25 मामलों को सुना गया, जिसमें परिवार परामर्श के सदस्यों के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर करते हुये 6 परिवारों का आपसी समझौता कराकर खुशी-खुशी वापस घर भेजा गया एवं अन्य मामलो में अगली तारीख दी गई है। इस परिवार परामर्श के दौरान उ0नि0 रानी गुप्ता प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र ,मन्जू रानी, राजेश शर्मा, डॉ0 विनोद पाठक, नसीम खान ,अरविन्द, ममता स्वर्णकार, गरिमा पाठक, महिला सिपाही प्रियंका आदि सम्मानित सदस्यगणों की मौजूदगी सराहनीय रही ।