
गुरसरांय (झांसी)।भाजपा के जिलाप्रमुख श्रम कुँवर लाखन सिंह अस्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर तहसील गरौठा में यूपी रोडवेज का सब डिपो बनाये जाने की मांग की है।
उन्होंने दिये गये ज्ञापन में बताया कि झांसी जनपद की गरौठा अति पिछड़ी तहसील है। यहाँ से राठ हमीरपुर, गुरसरांय, कोटरा उरई, मऊरानीपुर, टीकमगढ़ आदि क्षेत्र के लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। वहीं इस क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के लिए गुरसरांय भी आना पड़ता है लेकिन साधनों के आभाव में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं गरौठा तहसील से जुड़े गुरसरांय एवं बामौर ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले सैकड़ों गांवों के लोगों को गुरसराय में.स्थाई बस स्टैण्ड न होने की वजह से इधर उधर गन्तव्य स्थानों के लिये जाने के लिए भटकना पड़ता है। जबकि स्थान बस स्टैंड के आभाव के चलते क्षेत्र में बेरोजगारी भी फैली है और विकास से कोसों दूर है। यदि गरौठा या गुरसरांय मे स्थाई बस स्टैण्ड बन जाये तो प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को हो रही परेशानी काफी हद तक दूर हो जायेगी। परिवहन मंत्री ने ज्ञापन को गम्भीरता से लेते हुये गरौठा या फिर गुरसरांय में शीघ्र रोडवेज बस डिपो बनाने का आश्वासन दिया।