
शिवपुरी-करैरा थाना अंतर्गत टीला रोड़ पर बीती रात्रि करीब 10-11 बजे के आसपास मजदूरी का कार्य करके दो मजदूर अपने घर बापिस जा रहे थे तभी तेज आंधी चलने लगी जिसकी वजह से यह लोग सड़क किनारे रुक गए इतने में करैरा की ओर से आ रही स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी जिससे दो मजदूरों की मोके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों का शव पीएम के लिए भेजा और घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय रैफर किया।
जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर रामप्रकाश पुत्र बारेलाल लोधी निवासी टीला उम्र 37 साल एवं बलराम पुत्र देवीलाल लोधी उम्र 42 साल करैरा के वार्ड क्रमांक 7 स्थित डेनिडा कालोनी पर चल रहे निर्माण कार्य का काम पूर्ण करके अपने घर ग्राम टीला जा रहे थे तभी रात्रि करीब 10-11 बजे तेज आंधी आने के कारण रोड किनारे खड़े हुए थे। तभी तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। कार क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक कार मोके पर छोड़ वहां से भाग गया। उक्त कार ने थोड़ी दूरी पर पहले सड़क पर जा रही एक महिला को भी टक्कर मारी जिससे वह गंभीर घायल हो गयी, वहां से भागते वक्त चालक के द्वारा कार की लाइट बन्द कर ली थी जिस वजह से सड़क किनारे खड़़े लोग उसे नजर नही आये और इतना बड़ा हादसा घटित हो गया। मृतको के पारिवारिक जन उन्हें तत्काल झांसी ले गए यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया, सुबह मृतकों के घरवालों ने थाना करैरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। करैरा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है मृतकों का पीएम कराया जा रहा है।