
ललितपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ठोस तरल अपिष्ट प्रबन्धन विषयक प्रशिक्षण के दूसरे बैच का समापन हुआ।
कार्यशाला में समस्त प्रतिभागी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सम्पूर्ण स्वच्छता के दृष्टिगत ठोस एवं तरल अपिष्ट प्रबन्धन के समस्त घटकों को सम्मिलित करते हुये आवयकता के अनुरूप कार्य योजना का निर्माण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं ग्राम पंचायत रोडा, बांसी, दावनी, सतगता में क्षेत्र भ्रमण के दौरान ठोस अपिष्ट, तरल अपािट, प्लास्टिक एवं दृश्यमान स्वच्छता विषयों पर पी0आर0ए0 गतिविधि के माध्यम से अपशतट प्रबन्धन एवं अन्य उपायो के लिये चर्चा करते हुये कार्य योजना निर्माण के सम्बन्ध में वास्तविक स्थिति का आंकनल किया गया।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को सम्बोधित किया गया कि कार्यशाला में पूर्ण तल्लीनता से प्रतिभाग करते हुये सीखने की प्रक्रिया को सार्थक बनाये जिससे भविष्य में अपने-अपने क्षेत्र में कार्य किया जाए तो किसी भी प्रकार का सन्देह अथवा संशय नहीं होना चाहिए।
प्रशिक्षण में राज्य रिर्सोस ग्रुप के प्रािक्षक कन्हैयाराम, अनिल कुमार सिंह, डी०पी०एम०, सुश्री तबस्सुम, जिला कन्सल्टेन्ट, बृजेश नारायण तिवारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।