
ललितपुर। शनिवार के दिन लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद जनपद दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब हमारे कार्यकर्ता संघर्ष और तपस्या करते हैं तव जीत मिलती हैं और हम लोग विधायक मंत्री वनते हैं ।वे यहां निरीक्षण भवन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा है। और संसाधन काफी सीमित हैं इसी लिए मैं पूरे प्रदेश में जगह जगह घूम कर स्वयं प्राथमिकता के आधार कार्यों का सर्वेक्षण कर रहा हूं और अत्यधिक आवश्यक कार्यों का निष्पादन शीघ्रता से करवाने का प्रयास कर रहा हूं ।इस अवसर पर उन्होंने ऐसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की बात कही जिन्होंने एन चुनाव के मौके पर चल रहे विकास कार्य अवरुद्ध कर के जनता में गलत सन्देश देने का कार्य किया था ।इस अवसर पर महरौनी मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह सैंगर ने तीन मार्ग महरौनी से वाया पठा नाराहट रोड एवं महरौनी मड़ावरा मुख्य मार्ग से करोंदा एवं सैदपुर मुड़िया तक सड़क की मांग रखी ।सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला उपाध्यक्ष आशीष , जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा आदि ने भी विभिन्न सड़कों सहित पुलों की मांग रखी । ललितपुर शहर में जो मन्नू पेट्रोल पंप से ईलाईट घंटाघर होकर कैलुगुंवा तिराहे तक चल रहे सड़क निर्माण के सुस्त चाल पर बहुत नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र ही इस कार्य को पूर्ण करने की चेतावनी दी ।सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड एवं जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन चूना की मांग पर उन्होंने सदनशाह ,सिद्धन से बच्चा जेल जाने बाली वाई पास के मरम्मत कर बढ़वाने का आश्वासन दिया ।बरिष्ठ नेता अजय जैन साईकिल ने भी दैलवारा से पंचम पुर तक सड़क डलवाने की मांग की । कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने लोकनिर्माण विभाग के उन अधिकारियों की शिकायत की जो निरंतर सरकार को बदनाम करने में संलग्न हैं और जिन्होंने एन चुनाव के अवसर पर कुछ चलते हुए कार्य भी रोक कर सरकार को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया था उन पर कार्रवाई की मांग की ।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन चूना ने की
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन चूना,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड,एम एल सी रमा निरंजन, सहकारी बैंक अध्यक्ष हरीराम निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुंदेला, बंशीधर श्रीवास, महेश भैया,बलराम सिंह लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष रजनी साहू, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर सड़ैया,बरिष्ठ नेता अशोक गोस्वामी,गन्धर्व सिंह लोधी, डा आर पी निरंजन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गण अजय पटैरिया, गौरव गौतम, हरिओम निरंजन, डा दीपक चौवे,जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, आशीष रावत, धर्मेन्द्र पाठक,किरण सेन, रत्तीराम निरंजन, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, चन्द्रशेखर पन्थ, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक रावत,,जिला मंत्री गौरव चौधरी, दिनेश गोस्वामी एड,आर के विश्वकर्मा, रजनी अहिरवार,मोर्चा अध्यक्ष गण नीतेश संज्ञा,लक्ष्मीरावत, सुरेंद्र प्रताप सिंह रजक, नासिर मंसूरी,सहजिला मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंह सिसौदिया,सह मीडिया प्रमुख सम्राट बनाफर, संदीप सिंह बुंदेला, रुपेश साहू, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष गण आशुतोष सिंह सैंगर, अरुण द्विवेदी, सुरेंद्र जैन डल्ली, मुलायम सिंह लोधी, देवेन्द्र तिवारी, हरपाल सिंह सिसौदिया,श्याम बिहारी कौशिक, भगवान सिंह निरंजन,अमरेश गोरा,प्रभाकर शर्मा, राजेश लिटौरिया, अजय साईकिल,सुरेश कोंते,दिव्य ज्योति शुक्ला, घनश्याम साहू,किजिल्क हुड्डैत, डा तेजस्व श्रीवास्तव,हरेंद्र प्रताप सिंह, जगभान सिंह, विजय सिंह कुंआतला,शिवम पाराशर,दीपक मिश्रा, अमित नायक,इन्द्रजीत तिवारी, अभिमन्यु सिंह लोधी, रोहित राजा, भरतसिंह चौहान, रामबाबू राजपूत,सोनू चौबे,भरत सिंह राठौर,दीपक पाराशर, राजेश डोंडवानी,राम जी मड़वारी, अमित नायक, कन्हैया कुशवाहा, अनिल भटनागर, पुरुषोत्तम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे संचालन जिला महामंत्री बब्बू राजा बुंदेला ने किया।