
ललितपुर। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान परिसर, सिद्दन रोड में कैम्पस प्लेसमेंट/रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें देश/प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों/नियोजकों द्वारा अभ्यार्थियों को रोजगार हेतु चयन किया गया। कैम्पस प्लेसमेन्ट दिवस में किंग मैनेजमेंट सोल्यूशन,अहमदाबाद (गुजरात) के प्रतिनिधियों द्वारा नियोजक के रूप में 87 प्रषिक्षार्थियों का सेवायोजन हेतु साक्षात्कार लिया गया। जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, ललितपुर के 11 प्रशिक्षर्थियों राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तालबेहट (ललितपुर) के 27 प्रषिक्षार्थियों, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महरौनी (ललितपुर) के 08 प्रषिक्षार्थियों, राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, पाली (ललितपुर) के 01 एवं निजी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जनपद ललितपुर के 12, अन्य में 01 प्रषिक्षार्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया। इस प्रकार कुल 60 प्रशिक्षर्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मानसिंह भारती ने अपने व्यक्तिगत अनुभव द्वारा आई०टी०आई० पर दृष्टि डालते हुए प्रशिक्षर्थियों को बताया कि हुनरमंद एवं अनुभव से युक्त योग्य एवं कुशल व्यक्ति को रोजगार से सम्बन्धित कठिनाईयों का सामना नही करना पड़ता है। कार्यक्रम में प्लेसमेंट प्रभारी चन्द्रभान प्रजापति अनुदेशक, विलासचन्द्र पटैरिया अनुदेशक, गितेष्वर कुमार साव अनुदेशक दिनेष चन्द्र यादव अनुदेषक विनोद पटेल अनुदेशक, संकल्प दीक्षित अनुदेषक, संदीप गुप्ता अनुदेशक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा अनुदेशक श्रीमती रजनीष श्रीवास्तव अनुदेशक, एवं समस्त कर्मचारी व प्रषिक्षार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।