
झाँसी – श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय के निर्देशन में पति पत्नी के मध्य आपसी मन मुटाव आदि के कारण पति पत्नी के मध्य हुई दूरियां को कम करने व परिवारों को आपस में मिलाने की मुहिम के क्रम में परिवार परामर्श के माध्यम से दंपत्तियों की काउंसिल कर 05 परिवारों को मिलाया गया।
इसी क्रम में आज दिनाँक 21-05-2022 को थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती नीलेश कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में समाजसेवी महिला सदस्यों के सहयोग से दंपत्तियों की कॉउंसिल के माध्यम से 18 प्रार्थना पत्रों में से 07 परिवारों ने आपसी समझौता कर पुनः दम्पति जीवन हेतु राजी हो गये और खुशी खुशी घर वापस गये।
परिवार परामर्श के दौरान थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती नीलेश कुमारी, मय टीम व परिवार परामर्श की सदस्या डॉ नीति शास्त्री, श्रीमती नीलम, आदि उपस्थित रहीं |