
ललितपुर। आतंकवादी की साजिश का शिकार हुए देश के पूर्व स्व. प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत को देश आज तक भूल नहीं पाया है और उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के कारण उन्हें हमेशा ही याद किया जाता रहा है। 21 मई को आज के ही दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे तब से लेकर अब तक उनका शहीदी दिवस आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
21 मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश सिंह की उपस्थित में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की शहादत पर “आतंकवाद विरोधी दिवस” मनाया गया इस दौरान पुलिस कार्यालय में एक शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक के साथ साथ सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। शपथ के दौरान इस मौके पर मौजूद पुलिस विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को एक शपथ भी दिलाई गई। जिसमें प्रतिज्ञा की गई कि ” हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे, हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक, सद्भावना तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।