
गुरसरांय (झांसी)। 21 मई शनिवार को योगी सरकार के पार्ट- 2 मैं दोबारा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) मनोनीत होने के बाद हरगोविंद कुशवाहा एडवोकेट सबसे पहले झांसी जिले की सबसे दूर और पिछड़ी तहसील क्षेत्र गरौठा के कस्बा गुरसरांय में शिक्षा की ज्योति जलाने वाले और गरौठा क्षेत्र के प्रथम विधायक पंडित राम सहाय शर्मा खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय आए और उन्होंने पंडित राम सहाय शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा के साथ झांसी राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी के प्राचार्य डॉक्टर बीबी त्रिपाठी भी उनके साथ आए जिन्होंने भी पंडित राम सहाय शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने कहा आज मैं जिस शिक्षा के महामंदिर मैं खड़ा हूं ऐसे शिक्षा की अलख जगाने वाले परम पूज्य पंडित राम सहाय शर्मा जी की बदौलत ही इस मुकाम पर पहुंचा हूं और इस क्षेत्र का शिक्षा रूपी ज्ञान की ज्योति इस कॉलेज से निकली प्रतिभाएं देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाएं सुगंध फैला रही है उन्होंने कहा की शिक्षा संस्कृति खेलकूद पर्यटन पुरातत्व धार्मिक स्थलों के साथ-साथ हर क्षेत्र की प्रतिभाओं को मेरा प्रयास और संकल्प है कि मैं प्रदेश देश के नक्शे मैं अव्वल स्थान संरक्षण और विकसित करने का माहौल देकर कर सकूं।

इस दौरान मजदूर सेवा संस्थान के प्रमुख लोग भी उनसे मिले और गरीब मजदूर पल्लेदार रेहड़ी पटरी बालों से लेकर फुटपाथ पर जीविका उपार्जन करने वाले लोगों को और उनके परिवार के लोगों को विकास के साथ शिक्षा प्रगति कल्याण के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए गुरसरांय में उत्तर प्रदेश मजदूर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित चौपाल में भाग लेने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। आज इस कार्यक्रम में उनके साथ मजदूर सेवा संस्थान के संस्थापक रामकुमार सिंह, संस्थान के अध्यक्ष अंकित सेंगर, और सचिव शौकीन खान मौजूद थे वहीं लखनऊ से आए रामसुमिरन यादव और मजदूर संस्थान के प्रवक्ता पत्रकार कौशल किशोर, कॉलेज के कार्यालय प्रभारी कुलदीप आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।