
गुरसरांय (झांसी)। ग्राम मड़ोरी में कार सवार युवक ने मारी ट्राली में टक्कर किया मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर आज रात्रि मडोरी में पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्रॉली मैं कार सवार युवक ने टक्कर मार दी पुलिस डायल 112 की मदद से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात्रि करीब 1:00 बजे जय सिंह पटेल पुत्र विजय सिंह पटेल निवासी ग्राम सिंगार अपनी कार इंडिगो से सिंगार से गुरसरांय की तरफ आ रहे थे ग्राम मडोरी के समीप पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे क्षतिग्रस्त पड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में कार सवार युवक द्वारा जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया राहगीरों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 मोटरसाइकिल को दी मौके पर पहुंचे कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार एवं जय वीर द्वारा घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर कर दिया।