
गुरसरांय (झांसी)।विकासखण्ड बामौर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के नाम रकम डकार ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बाद भी नहीं बनवाया जा रहा प्रधानमंत्री आवास। अब चलेगा वसूली का डंडा। प्रधानमंत्री आवास का पैसा लेकर भी ना बनाने वाले लाभार्थियों पर होगी एफआई आर एवं वसूली की कार्यवाही शासन द्वारा गरीब व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का मकान बनाने हेतु सरकारी सहायता धनराशि मुहैया कराई जाती है।
खण्ड विकास अधिकारी बामौर राहुल मिश्रा एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अतुल कुमार भारद्वाज ने बताया कि विकासखण्ड बामौर के कुछ लाभार्थियों द्वारा आवास की दो किस्तों के रूप में 110000 रूपये लेने के बावजूद आवास पर छत नहीं डलवाई गई ना ही आवास पूर्ण कराया गया है जबकि इन्हें पूर्व में नोटिस भी दिए जा चुके हैं कि वह समय से पूर्ण करें इस पर शासन ने सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है। नोटिस चस्पा के बाद भी ऐसे लोग शासन के नियम कानून को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। जिनमें निम्नलिखित लाभार्थियों के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराने एवं दी गई धनराशि के वसूली ब्याज सहित कराने के आदेश थानाध्यक्ष को दिए गए हैं। जिसमें गुलाब सिंह पुत्र प्यारे लाल धनौरा, संतोष पुत्र राजाराम धनौरा, रविन्द्र पुत्र बृजलाल परसुवा, फूलचंद्र पुत्र फुन्दी परसुवा, कोमल पुत्र गोकुल परसुवा, शुकुरूद्दीन पुत्र मुन्ना खां परसुवा आदि शामिल हैं। शासन द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद ऐसे अपात्र लाभार्थियों में हड़कंप मचा हुआ है।