
गुरसरांय (झांसी)। बरसात के मौसम की दस्तक आने के पहिले नगरपालिका परिषद गुरसरांय ने नगर के नालों की सफाई प्रारम्भ कर दी है।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पं देवेश पालीवाल के आदेशानुसार एवं अधिशाषी अरविन्द्र कुमार के संयोजन में टीचर्स कॉलोनी के नाले की सफाई की गई।
वरिष्ठ लिपिक सोनू बक्शी के निर्देशन में,
वार्ड मेम्बर द्वारिका प्रसाद भगत जी की देखरेख तथा सफाई निरीक्षक मोहन लाल की देखरेख में डॉ अड़जरिया की अस्पताल से श्याम वाटिका तक नाले की सफाई की गई तथा नाले के पास के दुकानदारों को नाले में डिब्बे एवं पॉलीथिन ना डालने की हिदायत दी गई।
इस मौके पर मनीष बुधौलिया,शालू गोस्वामी, योगेश मिश्रा,सफाई नायक राजेश कुमार,सफाई कर्मी सज्जू,बोरे, राहुल,चेतराम,ऋतुराज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।