
750 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी, होंडा सिटी कार व मोटरसाइकिल बरामद
लूट कांड को अंजाम देने वाले गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उरई/जालौन। कुठौंद थाना क्षेत्र के मदारीपुर में 9 मई की रात हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें इस लूट कांड को अंजाम देने वाले गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 750 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी, 2 तमंचा 315 बोर, 3 अदद जिंदा कारतूस, 1 होंडा सिटी कार व एक होंडा मोटरसाइकिल बरामद की है। आपको बता दें कि कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव मदारीपुर में 9 मई की रात एक ज्वैलर्स की दुकान से चोर 1 किलो सोना और 50 किलो चांदी लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया गया. जालौन कोतवाली पुलिस एसओजी और सर्विलांस ने संयुक्त अभियान चलाया और यूपी समेत कई राज्यों में जालौन पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और 10 दिन बाद चोरी की घटना को अंजाम देने एक अंतर राज्जीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया।
इनसेट—
आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया–
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि जालौन पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 750 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी, 2 तमंचा 315 बोर, 3 अदद जिंदा कारतूस, 1 होंडा सिटी कार व एक होंडा मोटरसाइकिल बरामद की है. वही अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि 9 मई की रात को मदारीपुर कस्बे के एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की सूचना थी. इस घटना के वर्कआउट के लिए 4 टीमें लगाई गई थी. यह घटना एक गैंग ने अंजाम दी थी. जो माल लूटा गया था उसमें से 70 प्रतिशत माल बरामद कर लिया गया है।