
मोंठ– गुरुबार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में अधीक्षक डॉ धीरेंद्र गुप्ता ने सीएचओ की बैठक ली।बैठक के माध्यम से सभी को आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र के सभी सीएचओ अपने अपने ग्रामों में शिविर लगाकर लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाए जिससे ग्रामों में शत प्रतिशत कार्ड बन सके जिससे लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके।ग्रामों में ब्लड प्रेशर,शुगर की निशुल्क जांच की जाए जिससे मरीजों को यहां बहा न जाना पड़े अगर ग्राम में कोई बीमार है तो उसको चिन्हित कर उसको निशुल्क दवा वितरित की जाए अगर ज्यादा गंभीर स्थिति तो इस स्थिति में 108 एंबुलेंस के जरिए निकटतम स्वास्थ केंद्र भेजा जाए।इस मौके पर राजेश कुमार,मनोज कुमार,अतीक बाबू सहित समस्त ग्रामों की स्वास्थ अधिकारी मौजूद रहे।[19/05, 18:31]: मोंठ— कोतवाली मोंठ में चोरी का मामला पंजीकृत किया गया।थाना मोंठ के ग्राम खिरियाघाट निवासी जयपाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया उसके घर पर ताला लगा हुआ था,तभी विगत 12 मई की रात करीब 12 बजे ग्राम के ही कल्याण एवम अमरेश आए और उसके मकान का ताला तोड़कर उसके मकान से 4 वोरा जवा,2 बोरा चना,3 बोरा राई एवम 4 वोरा मटर चोरी कर ले गए पुलिस दोनो लोगो के खिलाफ चोरी का मामला पंजीकृत कर लिया।