
मऊरानीपुर।ग्राम धमना पायक में स्थित श्री हरिसिद्धि देवी मंदिर परिषद में श्री विष्णु महाराज की धूम मची हुई है। कलश यात्रा के साथ आयोजन की शुरुआत हुई। मेले व रामलीला का उद्घाटन भाजपा बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री राम किशोर साहू एवं ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह परिहार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर राम किशोर साहू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सुख समृद्धि की कामना एवं जनकल्याण के लिए किए जाते हैं। और इससे मेल मिलाए की संस्कृति को बढ़ाया मिलता है। ग्राम धमना पायक में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। रामलीला का मंचन प्रतिदिन श्री राम राजा सरकार आदर्श रामलीला मंडल ओरछा धाम द्वारा रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जाता है। यह मेला 22 मई तक चलेगा। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।