
झाँसी। आज प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे महोदय के आदेशों के अनुपालन में एवं श्रीमान मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब झांसी मंडल महोदय के कुशल निर्देशन में गठित सीपीडी टीम रेसुब पोस्ट व जीआरपी द्वारा सयुक्त रूप से 02अदद शातिर मोबाइल चोरो को मय 04अदद चोरित मोबाइलो के साथ रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बने शौचालय के सामने स्थित मंदिर के पास पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त मोबाइलो को पूर्व में स्टेशन तथा आने जाने वाली ट्रेनों से चुराया था
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण———
1- मोहम्मद ईदू पुत्र श्री मोहम्मद लकीम उम्र 21 वर्ष निवासी जमुनियाबाद थाना कोतवाली देहात जिला गोंडा उत्तर प्रदेश
02- लाल चंद पुत्र मल्हू राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जनियाजोंत थाना बासी जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश
3- गिरफ्तारी की दिनांक व स्थान–
दिनांक 18.05.2022, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बने शौचालय के सामने स्थित मंदिर के सामने ।
बरामदगी- 04अदद मोबाइल फोन
01-विवो कंपनी का मोबाईल रंग लाल काला हल्का आसमानी
02-रेड मी कंपनी का मोबाइल
03- रीयल मी कंपनी का मोबाइल क्रिस्टल ब्लू रंग
04- मोटोरोला कंपनी का मोबाइल रंग काला
कुल कीमत करीब हजार रुपये68400/- रुपए
अनावरित अभियोग–
01.मु0अ0स0- 436/2021 धारा 380,411आईपीसी
- मु0अ0स0-437/2021 धारा 380,411 आईपीसी
- मु0अ0स0-590/2021 धारा 380,411 आईपीसी
- मु0अ0स0- 223/2021 धारा 380,411 आईपीसी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम…..
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन
01.उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन
- आरक्षक हेमंत कुमार पोस्ट वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन।
- आरक्षक अब्दुल आरिफ पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन
- हेड कांस्टेबल उमेश कुमार डिटेक्टिव विंग झांसी जीआरपी झांसी स्टेशन*
01 उप निरीक्षक रण विजय बहादुर सिंह GRP/jhs
02 उप निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह GRP/jhs - हेड कांस्टेबल ओमवीर सिंह जीआरपी/झांसी मोडस ओपेरंडी
चलती हुई यात्री गाड़ी से यात्री बनकर सह यात्री की सम्पत्ति चोरी करना।
श्रीमान जी,रिपोर्ट सेवा में सादर प्रेषित है।