
*अदरक व्यापारियों ने गिनाई समस्याएं..मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन
मंडी आने वाले किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर दिया जाए जोर! दिनेश प्रताप सिंह
बरुआसागर(झांसी)-बरुआसागर की अदरक मंडी में अचानक औचक निरीक्षण करने प्रदेश के कृषि,निर्यात,व्यापार एवम उधान राज्यमंत्री पहुंच गए।अदरक व्यापारियों से विस्तार से चर्चा कर हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।गुरुवार को प्रदेश के कृषि उधान एवम व्यापार निर्यात के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बरुआसागर की अदरक मंडी अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।निरीक्षण के दौरान देश में अपनी ख्याति अर्जित कर चुके अदरक,हल्दी रतालू अरबी की मंडी में व्यापारियों से सीधे संवाद किया, अदरक किं धुलाई,सहित अन्य बिंदुओ पर चर्चा की।प्रदेश के मंत्री से अदरक व्यापारियों ने अपनी तमाम समस्याओं को लेकर चर्चा की।मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अदरक उत्पादक किसानो की समस्याओं का निदान होगा,बुंदेलखंड में अदरक उत्पादन पर शोध की आवश्यकता है, अदरक में लगने वाले कीट के उपचार हेतु कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की मदद ली जाएगी : किसान तकनीकीरूप से खेती कर अधिक फायदा ले सकते हैं अधिक फायदा: ड्रिप सिचांई प्रणाली अपनाने की आवश्यकता पानी की बचत करना होगी।वहीं व्यापारी रज्जू साहू,टीटू सरदार सहित अन्य ने मंडी परिसर में अदरक प्रोसेसिंग यूनिट लगवाने की मांग की,जिससे मंडी सहित किसान और व्यापारी को आर्थिक लाभ मिल सके।इस मौके पर झांसी मंडी सचिव पंकज शर्मा,डीडीए संतोष कुमार,मंडी सचिव रामकुमार साहू,सतीश यादव,साधन सहकारी समिति अध्यक्ष मृदुल तिवारी,व्यापार मंडल अध्यक्ष सिंघई संदीप जैन, टीटू सरदार,प्रदीप दुबे,मुकेश नायक,अमर सिंह कुशवाहा,सोनू साहू,ओम प्रकाश मिश्रा,सुनील राय,परसू राय, मुखी कुशवाहा,सहित अन्य मौजूद रहे।

अचानक पहुंचे सिट्रस प्रशिक्षण उद्यान केंद्र….
प्रदेश के कृषि उद्यान व्यापार निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का काफिला अदरक मंडी का निरीक्षण करने उपरांत मऊरानीपुर जाते समय अचानक नगर के सिट्रस प्रशिक्षण उद्यान केंद्र पहुंच गया।निरीक्षण के दौरान व्याप्त गंदगी सहित अन्य तमाम खामियों पर केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाई,साथ ही बिना लिखित सूचित किए केंद्र से अवकाश पर रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदेश के मंत्री की उद्यान प्रशिक्षण और पौधा बिक्री केंद्र पर निरीक्षण के दौरान पारा गरम रहा।और स्पष्ट रूप से अधिनस्थों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ ड्यूटी करें अन्यथ लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बिना सूचना के अवकाश पर गए बाबू को निलंबित करने का दिया निर्देश….
अचानक उद्यान विभाग में औचक निरीक्षण के दौरान प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जिला सिट्रस औद्योगिक प्रशिक्षण एवं पौध बिक्री केंद्र पर उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, जिसमें केंद्र पर तैनात आंसुलिपिक आर एस राजपूत को बिना किसी लिखित सूचना दिए अवकाश पर जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रभारी को जमकर फटकार लगाई।और संबंधित लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश भी दे दिए।प्रदेश मंत्री द्वारा उद्यान केंद्र प्रभारी को चेतावनी दी की आप अपने अधिनस्थों पर अंकुश लगाए,अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन ईमानदारी से करें।कुल मिलाकर मंत्री की उद्यान विभाग के पूरे निरीक्षण के दौरान नाराज नजर आए।