
एलईडी वैन एवं नुक्कड़ नाटक से आम-जनमानस को रोजगार से जोड़ने एवं कौशल विकास मिशन की उपयोगिता के महत्व को बताया जाएगा
ललितपुर। जनपद में कौशल विकास को गति प्रदान किये जाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक तथा एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से उ0प्र0 कौशल विकास मिशन से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का प्रचार- प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय ने कलैक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर एल0ई0डी0 वैन तथा नुक्कड़ नाटक की टीम को रवाना किया।
एल0ई0डी0 वैन तथा नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा जनपद मुख्यालय के प्रसिद्ध तुवन चैराहे पर प्रचार- प्रसार किया गया तत्पश्चात पाली, बिरधा, खितवांस एवं महरौनी में आम- जनमानस को रोजगार से जोड़ने एवं कौशल विकास मिशन की उपयोगिता के महत्व को समझाते हुये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक / प्रधानाचार्य मान सिंह भारती, कौशल विकास मिशन आरिफ खांन, एम0आई0एस0 मैनेजर, प्रेमचन्द्र प्रजापति, कार्यालय सहायक/डाटा आॅपरेटर, कमलेश सेन के साथ समस्त प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।