
ललितपुर। अधिशासी अभियन्ता लो०नि०विभाग इं०राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद के शहरी भाग मार्ग के किमी० 4 में स्थित व्याना नाला पर 10.5 मी० स्थान के आर०सी० का पुल निर्माण कार्य कराया जाना है।
जिसके लिए पुराने पुल को तोड़ा जा रहा है, जिसके कारण पुल निर्माण पूर्ण होगे तक इस मार्ग के भारी वाहनों यथा बस, ट्रक, डम्फर, मिनी ट्रक, ट्रैक्टर, लोडर आदि का आवागमन पूर्णतया बन्द रहेगा तथा छोटे, मध्यम वाहन यथा मोटर साईकिल कार, जीप, ऑटो आदि पुल के पास बनाये गये रास्ते से निकल सकते है।