
मऊरानीपुर विधुत पोल से निकली चिंगारी से एक गरीब की परचून सब्जी की दुकान जलकर खाक फायर बिग्रेड मशीन ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह गुरसराय रोड पावर हाउस के पास विधुत पोल से निकली चिंगारी से पास में रखे रामनारायण रैकवार पुत्र लखन लाल निवासी दुगारा के सब्जी एवम परचून के खोखे में आग लग गई जिससे खोखे के साथ उसके अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया।लोगो ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड को सूचना मिलते फायर बिग्रेड मशीन ने आग पर काबू पाया।मौके पर ग्रामीण एस डी ओ भी पहुच गए।