
झांसी: जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में विकास कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक कर जनपद में चल रहे विकास कार्याे में गति देने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किए जा रहे कार्यों में स्वयं रुचि लें ताकि काम समय से पूर्ण किया जा सके। उन्होने पेयजल मिशन कार्यो में शिथिलता से कार्य करने वालों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में सभी विभाग अपनी अपनी योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और सीएमओ को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि ब्लाकवार समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि जिन लोगों के गोल्डन कार्ड नही बने है उन लोगों की सूची आशा, एएनएम के माध्यम से पुनः सत्यापन कराये जिससे वास्तविक रुप से छूटे हुये पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना में संस्थागत प्रसव संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पेशन योजनाओं की समीक्षा करते हुये पेंशन लाभार्थियों के आधार फीडिंग कार्य शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन लाभार्थियों का डाटा मैच नही कर रहा है ऐसे लाभार्थियों के लिये माइक से घोषणा कराये कि 48 घण्टे के अन्दर अपना डाटा फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होने विभिन्न परीक्षार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति आदि के सम्बन्ध में शिकायतों के दृष्टिगत निर्देश दिये कि सम्बन्धित कालेज के प्रधानाचार्य को विधिवत सूचित करते हुये वास्तविक स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने अन्त्योदय कार्डधारकों का ई-श्रम योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराये जाने के लिये जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि इससे गरीब लोगों को प्रदेश सरकार की महतवपूर्ण योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होने मनरेगा के श्रमिक व श्रम विभाग के श्रमिकों की सूची लेते हुए सभी का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। मनरेगा श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराए ताकि उनको विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
जनपद स्तरीय विकास कार्यों की मासिक बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अमृत योजना के विभिन्न स्थलों पर निर्माणाधीन कार्यो में मैनपावर बढ़ाकर तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर अद्यतन प्रगति देखी जायेगी।
बैठक में नहरों की सफाई व पानी की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में कुल 207 नहरे हैं जिनकी लंबाई 1176 किलोमीटर है, 1054 किलोमीटर नहरो की सफाई की जा चुकी है 125 किलोमीटर सफाई हेतु अवशेष है उन्होंने अवशेष नहरों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होने विभिन्न ग्रामों में टेल तक पानी की उपलब्धता नही होने पर तथा पशुओं के लिये तालाबों को पानी से भरवाये जाने की प्रगति संतोषजनक नही होने पर अधिशासी अभियंता सिंचाई का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि संवेदनशील प्रकरणों के निस्तारण को गम्भीरता से न लेने वाले अधिकारियों के विरुद्व सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने ब्लाकवार सभी तालाबों को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण रुप से भरवाये जाने के निर्देश दिये।
बेसिक शिक्षा के स्कूलों का 14 बिंदुओं पर कायाकल्प कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने, कौशल विकास मिशन के अंतर्गत अधिक से अधिक बच्चों को प्रक्षिक्षण, उद्योग विभाग में स्व रोजगार, निवेश मित्र, श्रम योगी मानधन योजना, लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे मार्गाे पर निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्याे को और अधिक गति देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा ऑनलाइन शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में किसी भी तरह की शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने कहा कि लगातार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व मुख्यमंत्री कॉल सेंटर से शिकायतों की क्रास चेकिंग की जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय निर्माण, पंचायत घर, हैण्डपम्पों की मरम्मत, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण, इयरटैगिंग, चारा-भूसा की उपलब्धता, विभिन्न सेतुओं के निर्माण कार्य में प्रगति, पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, निराश्रित गौवंश, स्मार्ट सिटीके अन्तर्गत पार्को का निर्माण, मल्टीलेविल पार्किंग, कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास विकास द्वारा गरीब बच्चों को किट वितरण, वृक्षारोपण हेतु गढढे खुदाई का कार्य, कौशल विकास मिशन, ओडीओपी योजना, खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, ट्रांसफॉमर मरम्मत, विद्युत बिल वसूली की समीक्षा की गयी।
बैठक में सीडीओ श्री शैलेष कुमार, एडीएम नमामि गंगे श्री संजय कुमार पाण्डेय, एडीएम न्यायिक श्रीमती श्यामलता आनन्द, सीएमओ डॉ अनिल कुमार, डीएफओ श्री वीके मिश्रा, डीडीओ सुनील कुमार, पीडी उपेन्द्र प्रसाद पाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, डीपीआरओ श्री जेआर गौतम, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बुन्देलखण्ड बुलेटिन
ब्यूरो चीफ झाँसी-विनय नगायच
8299303395