
गुरसरांय (झांसी)। ग्राम पंचायत सिर्वो विकासखण्ड गुरसरांय में अमृत सरोवर तालाब योजना के अंतर्गत चितौरा तालाब का भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम गुरसरांय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीमती पदमा देवी टीकाराम पटेल के द्वारा किया गया। इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान अशोक कुमार ने की और योजना के बारे में विस्तार पूर्वक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुनील तिवारी ने सभी ग्रामीणों को और मुख्य अतिथि को जानकारी दी इसमें बताया गया कि तालाब अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जाना है जिसमें तालाब का सौंदर्यीकरण तालाब में लाइट व्यवस्था तालाब में वृक्षारोपण बेंच निर्माण तार फेंसिंग घाट इनलेट आउटलेट इत्यादि निर्माण और मरम्मत कार्य कराए जाएंगे जिससे तालाब बहुत अच्छी तरीके से निर्मित हो सके और वर्षा जल संचयन उसमें हो सके तालाब पूर्ण रूप से भरा जाएगा जिससे ग्राम पंचायत में जल स्तर में वृद्धि हो सकेगी और ग्रामीणों को तालाब के पानी का लाभ मिल सकेगा कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राम किशोर वकील साहब, ग्राम प्रधान अशोक कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, रमाकांत कोटेदार, नीरज वशिष्ठ सहित आदि लोग मौजूद रहे।