
उरई/जालौन। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सभी पटेलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यालयों की संस्कृति के सुधार के लिए मेरा पटल सबसे सुंदर थीम कि प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सबसे सुंदर पटल सूचना विभाग को चयनित किया गया। उन्होंने विभिन्न पटलो के सहायकों को जो कमियां थी उसके सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम में दो कंप्यूटर ऑपरेटर एक टीवी को स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाजिर को निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई सुचारू रूप से नियमित कराई जाए इसमें लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश है कि सभी कार्यालयों में व्यवस्थित अभिलेख व साफ-सफाई रहे। उन्होंने अपर जिला सूचना अधिकारी द्वारा सूचना विभाग का सौंदर्यीकरण की प्रशंसा के साथ मेरा पटेल सबसे सुंदर विषयक पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाए इस दौरान जिलाधिकारी ने अमरूद का पौधा भी लगाया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।