
शिवपुरी- पुलिस थाना कोतवाली को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक बाईक चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यहां पुलिस के द्वारा पूछताछ में मुख्य बाईक चोर सहित उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 8 चोरी गई बाईकों को बरामद किया गया। यहां यह चोर गिरोह एक वर्ष में करीब 30-40 बाईकों को चोरी कर काटकर महज 1 हजार रूपये में कबाडिय़ों को बेच देते थे। इस कार्यवाही को थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अति. एएसपी प्रवीण भूरिया व एसडीओपी अजय भार्गव के निर्देशन में अंजाम दिया गया है जिसमें पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ा है और अन्य चोरी गई बाईकें भी बरामद करने की संभावना जताई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी सुनील खेमरिया को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दीपक रजक नाम का एक युवक मोटरसाइकिल की चोरी कर उन्हें कटर से काट-काट कर बेचता है उक्त सूचना के आधार पर आरोपी दीपक को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी दीपक रजक के द्वारा पिछले एक डेढ़ साल से करीब 35 से 40 मोटरसाइकिल अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करता और उन्हें इसी तरह काटकर बेच देता। बताया जाता है कि चोरी करने के बाद अपने ही घर में एक इलेक्ट्रॉनिक कटर से उन मोटरसाइकिलों को काटकर कपिल खटीक के माध्यम से विवेक राठौर के कबाड़ी के गोदाम में 1 हजार में बेचता था मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी फिजीकल कृपाल सिंह राठौड़ के साथ मिलकर दीपक रजक के साथी बृजेश शाक्य, नीरज धाकड़ को हिरासत में लेकर इनके पास से मोटरसाइकिल बरामद की गई एवं कबाड़े का व्यापार करने वाले विवेक राठौर के गोदाम पर छापेमारी करते हुए यहां से दो चोरी की मोटरसाइकिल एवं एक कटी हुई हालत में मोटरसाइकिल के टुकड़े बरामद किए गए हैं। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से कुल आठ मोटरसाइकिल बरामद की है जिनकी कीमत करीब 4 लाख बताई गई है कोतवाली पुलिस आरोपियों से अन्य मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
अस्पताल से चुराते थे सर्वाधिक बाईके
बाइक चोरी की घटना का मुख्य आरोपी दीपक रजक अधिकतर जिला अस्पताल मेंखड़ी मोटरसाइकिलो को अपना निशाना बनाता था क्योंकि वहाँ लोगों का आना जाना लगा रहता है, बड़ी आसानी से आरोपी बाइको को चुरा लिया करता था, इस तरह दीपक और उसके साथियों ने मिलकर शहर के अलग-अलग जगहों से एवम मुख्य रूप से जिला अस्पताल से करीब 35 से 40 बाइको को चुराकर उन्हें ठिकाने लगा चुका था जो अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।