
उरई/जालौन। आम आदमी पार्टी द्वारा शनिवार को ललितपुर, चंदौली घटना के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। सीबीआई जांच की मांग उठायी। कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन के साथ ही मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को संबधित ज्ञापन सौपा। ज्ञात हो कि ललितपुर में एक किशोरी के साथ थाना में बलात्कार किया गया। जबकि चंदौली कांड में 25 पुलिसकर्मी एक घर में घुसकर दो लड़कियों से मारपीट करते हैं। घटना में एक लड़की की मौत हो जाती है। इसी घटना को लेकर जालौन प्रभारी भारत राजयोगी के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर में आप कार्यकर्ता भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई के नारेबाजी की। अपराध पर सरकार और पुलिस को कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। आप कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा करते हुए सरकार को घेरा आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की। जनपद जालौन प्रभारी भारत राजयोगी ने बताया कि ललितपुर, चंदौली में हुई घटना निंदनीय है। प्रदेश में रोजाना अपराध हो रहे हैं। विधानसभा प्रभारी दीपशिखा श्रीवास ने कहा कि हम सरकार से चंदौली और ललितपुर कांड की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग करते हैं। इस अवसर पर राकेश अग्रवाल सह प्रभारी, अजित सिंह राजावत सह प्रभारी, पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका, प्रदीप बाबा मीडिया प्रभारी, रंजना,मम्मू खान, प्रवीण, विजय कुमार निगम, मनीष यादव, नीरज वर्मा, प्रमोद कुमार सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।