
गुरसरांय (झांसी)। झांसी जिले की गुरसरांय पुलिस ने शुक्रवार 6 मई 22 को अंतर्जनपदीय दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है जिले के पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह के द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध महा अभियान के परिपेक्ष में डिप्टी एसपी गरौठा आभा सिंह व थाना प्रभारी गुरसरांय अरुण कुमार तिवारी की देखरेख में गठित गुरसरांय पुलिस टीम द्वारा वांछित अपराधी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग दौरान गरौठा चौराहा गरौठा रोड की ओर लगभग 100 मीटर आगे गुरसरांय से दो नफर अभियुक्त 1 राजेन्द्र 2 कपूरा कुचमुदिया संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 108/22 धारा 379,411 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 50/22 धारा 379,411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9350 रुपया व एक अदद मोटरसाइकिल अंतर्गत धारा 207 मोटर एक्ट बरामद कर न्यायालय को भेजे गए अभियुक्तों के नाम व पाते इस प्रकार है राजेन्द्र कुचमुदिया पुत्र भोला निवासी सिकंदरपुरा राठ हमीरपुर उम्र 30 वर्ष कपूरा कुचमुदिया पुत्र जागे निवासी सिकंदरपुरा चरखारी रोड राठ हमीरपुर उम्र 35 वर्ष है इनके पास से 9350 रुपये नगद एक अदद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स यूपी 91पी 6041 एक अदद आधार कार्ड बैंक पासबुक बरामद किए हैं अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो राजेन्द्र कुचमुदिया के ऊपर आधा दर्जन गंभीर मामला जिला हमीरपुर और झांसी जिले के गुरसरांय थाना में दर्ज पाए गए जो इस प्रकार हैं। मुकदमा अपराध संख्या 49/2014 धारा 147, 323,504,506,452 आईपीसी थाना राठ जनपद हमीरपुर मुकदमा अपराध संख्या 460/2016 धारा 380,457 आईपीसी थाना राठ जनपद हमीरपुर मुकदमा अपराध संख्या 271/2019 धारा 20/8 बी एनडीपीएस एक्ट थाना राठ जनपद हमीरपुर मुकदमा अपराध संख्या 371/2021धारा 13 जी एक्ट थाना राठ जनपद हमीरपुर मुकदमा अपराध संख्या 50/2022 धारा 379 आईपीसी थाना गुरसरांय जनपद झांसी मुकदमा अपराध संख्या 108/2022 धारा 379 आईपीसी थाना गुरसरांय जनपद झांसी तथा दूसरे गिरफ्तार किए गए कपूरा कुचमुदिया अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 324/2019 धारा 60 ईएक्स एक्ट मुकदमा अपराध संख्या 50/2022 धारा 379 आईपीसी थाना गुरसरांय जनपद झांसी मुकदमा अपराध संख्या 105/2022 धारा 379 आईपीसी थाना गुरसरांय जनपद झांसी में पाए गए गुरसरांय थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर कुलभूषण सिंह, हेड कांस्टेबल 203 मंजीत कुमार, कांस्टेबल 607 हरीश गौतम, कांस्टेबल 276 शिव प्रकाश तिवारी, कांस्टेबल 143 रवीश कुमार, कांस्टेबल 993 प्रिन्स कुमार आदि टीम सम्मिलित रही।

पुलिस कप्तान की रणनीत आई काम
झांसी जिले के पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा का बैंकों से लेकर अन्य जगह सार्वजनिक स्थानों पर टप्पे बाजी और धोखाधड़ी करने बालों पर सख्त निगाहें रखने के दिए गए आदेश और ऐसे टप्पे वाजों का अपराधिक इतिहास खंगाल कर अपराधों में नियंत्रण के आदेशों को गुरसरांय पुलिस के थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी ने पूरी तरह पालन करते हुए ऐसे अपराधों पर जो ही काम करना चालू किया तो उन्हें जो अंतर जनपदीय दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार करने मैं कामयाबी मिली इससे लग रहा है की बैंकों से लेकर सड़कों पर लूटपाट धोखाधड़ी करने वाले अब बहुत जल्दी सीखचों के पीछे होंगे इससे जनता में भी खुशी का माहौल है।